प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में 27 हजार दिव्यांग उपकरण बांटे, चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की नींव भी रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दो जिलों के दौरे पर हैं। सबसे पहले उन्होंने प्रयागराज में होने वाले दिव्यांग महाकुंभ में प्रधानमंत्री एक साथ 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटे। इसके बाद प्रधानमंत्री चित्रकूट पहुंचे, वहां 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। उन्होंने चित्रकूट से ही पूरे देश में 10,000 किसान उत्पादक संगठन की शुरुआत भी की। लोकसभा चुनाव के बाद दोनों जिलों में मोदी का यह पहला दौरा है।



मोदी ने कहा- सरकार का दायित्व है कि सबका विकास हो



  • ‘इसी सोच के साथ हमारी सरकार समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए उसके जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही है। चाहे वह वरिष्ठजन हों या दिव्यांगों या फिर आदिवासी। सभी भारतीयों की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विशेषकर दिव्यांगों की तकलीफों को सरकार ने समझा है। सरकार संवेदनशीलता से काम कर रही है।’

  • ‘हमारी सरकार ने दिव्यांगों की नियुक्ति के लिए एक अभियान चलाया है। आरक्षण 3% से बढ़ाकर अब 4% कर दिया है। कौशल विकास भी हमारी प्राथमिकता रही है। सरकार ने 2 लाख दिव्यांगों को स्किल ट्रेनिंग देने का काम किया है। 5 लाख लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। दिव्यांगों से जुड़े खेलों में दिव्यांगों ने भारत का नाम रोशन किया है।’


Popular posts
*निर्वाचित परिषद के द्वारा जनहित में पारित 200 से अधिक प्रस्ताव निगम प्रशासक के द्वारा निरस्त करना जनता के द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधियों और शहर की जनता का घोर अपमान है.....गोपीकृष्ण नेमा
कृषि और किसान कल्याण के मामले में नाकाम और निकम्मी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार...
Image
ग्रामीण भाजपा ने 11 लाख की आजीवन सहयोग निधि का चेक आज प्रदेश प्रभारी को सौंपा
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा एवं विधायक मालिनी गौड़ ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में सम्मानीय पत्रकार बन्धुओं से चर्चा करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार आयी है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है
Image